×

इस नेता के बॉडीगार्ड ने जमा की करोड़ों की संपत्ति, अब लटक रही एसीबी की तलवार

acb

इस नेता के बॉडीगार्ड ने जमा की करोड़ों की संपत्ति, अब लटक रही एसीबी की तलवार

नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप तो अब आम बात है.लेकिन उनके बॉडीगार्ड भी पीछे नहीं है,वो भी करप्शन में भरपूर लिप्त हैं. मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री और धनबाद की पूर्व भाजपा सांसद प्रो. रीता वर्मा के बॉडीगार्ड से संबंधित है. रीता वर्मा के बॉडीगार्ड लालेश्वर सिंह पर धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति को उजागर करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला
लालेश्वर सिंह ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति खड़ी कर ली है. धनबाद के हीरापुर कोल बोर्ड कॉलोनी में उसका आलीशान बंगला है. एसीबी की प्राथमिकी के अनुसार, लालेश्वर ने आय से करीब सवा करोड़ रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच में लालेश्वर के पास एसीबी ने 1 करोड़ 44 लाख 48 हजार रुपए की संपत्ति उजागर की, अनुमान के मुताबिक इस अवधि में लालेश्वर ने 18 लाख 78 हजार 757 रु. खर्च किए यानी लालेश्वर की कुल वैध और अवैध कमाई 1 करोड़ 62 लाख रु. मिले जबकि वेतन से उसकी वास्तविक आमदनी 37 लाख 60 हजार होनी चाहिए थी. आपको बता दें कि लालेश्वर पिछले साल धनबाद रेल जिला में एएसआई रहते हुए सेवानिवृत्त हो गया था. लालेश्वर अपनी संपति से 1 करोड़ 24 लाख 41 हजार 365 रुपए का हिसाब एसीबी को नहीं दे सका.

2016 से ही थी एसीबी की नजर लालेश्वर पर
लालेश्वर बिहार के पूर्वी चंपारण का मूल निवासी है .2016 से ही एसीबी लालेश्वर की संपत्ति की जांच में जुटी हुई थी .11 फरवरी 2019 को उसके खिलाफ भी दर्ज कर ब्यूरो की टीम उसके आय व्यय का ब्यौरा जुटा रहे थे .10 सितंबर 2020 को एसीबी धनबाद के तत्कालीन एसपी ने 191 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी थी.

You May Have Missed