×

ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर पड़े 20000 रुपया को…

ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर पड़े 20000 रुपया को…

झारखंड पुलिस के एक जवान ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चर्चा आज हर कोई कर रहा हैं।

दरअसल, यह मामला राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली ने रोज़ मरा की तरफ सड़क पर खड़ा रह कर अपने फर्ज का पालन कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर पास में गिरे पैसों पर पड़ी, जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा की 2-2 हज़ार का नोट सड़क पर बिखरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद उसने उस रुपये को उठा लिया और जब उन रुपयो को गिना तो पता चला की 20000 रुपया है, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पैसों के मालिक को ढूंढने की कोशिश की। जब पैसा का मालिक नहीं मिला तो उसने उन पैसों को सुखदेव नगर के मालखाने में जमा करा दिया।

You May Have Missed