देवघर-हंसडीहा से मोहनपुर होकर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
देवघर वासियों के लिए अच्छी खबर है. देवघर के लोगों को मोहनपुर की यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा. बता दें देवघर-हंसडीहा से नई ट्रेन शुरु होने वाली है. यह ट्रेन देवघर-हंसडीहा से मोहनपुर के लिए चलेगी. पूर्वसर्किल के रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) शुभोमय मित्रा ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के मोहनपुर-हंसडीहा सेक्शन पर हंसडीहा और हरलाटांड़ स्टेशनों के बीच नवनिर्मित इलेक्ट्रिफाइड 22.13 किलोमीटर लंबी ब्रॉड गेज लाइन का गुड्स और पैसेंजर और यात्री यातायात के परिचालन के लिए रूट को खोले जाने के लिए निरीक्षण किया.
नयी लाइन का स्पीड ट्रायल किया गया
शुभोमय मित्रा ने निरीक्षण के बाद हरलटांड़ से हंसडीहा स्टेशनों तक नयी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया. स्पीड ट्रायल 12 बोगियों के स्पेशल ट्रेन से किया गया. रेल सूत्रों के अनुसार अधिकतम 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से स्पीड ट्रायल हुआ.
बताते चलें कि इस ट्रायल के दौरान हंसडीहा स्टेशन पर कई वरीय अधिकारियों के साथ ब्रांच लाइन के रेल यातायात निरीक्षक पवन कुमार झा, स्टेशन अध्यक्ष निशित कुमार, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक आनंद व पोटर प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार के अलावा हरलाटांड रेलवेस्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक केडीमहतो, पोटर महेंद्र कुरमी, सिग्नल मेंटनर शशि कुमार साह मौजूद थे.