झारखंड में दो निजी विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना , शिक्षकों के 50 % सीट झारखंडियों के लिए होंगे रिजर्व
झारखंड में दो निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना होने वाली है. राज्य सरकार ने इन विश्वविद्यालयों के स्थापना की मंजूरी दे दी है. बता दें कि विधानसभा से पारित होने के बाद इन विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए राज्यपाल की मंजूरी मिल गयी है, जिसके बाद विधि विभाग ने कानून का रूप देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है.
इन जिलों में होगी विवि की स्थापना
झारखंड के गढ़वा जिले में दिनेश सिंह विश्वविद्यालय और घाटशिला में सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. राज्य सरकार ने दिनेश सिंह विश्वविद्यालय अधिनियम 2022 की स्वीकृति दी है. इसी तरह सोना देवी विश्वविद्यालय अधिनियम 2022 की स्वीकति दी है। बता दें कि इन विवि में डिप्लोमा-डिग्री की पढ़ाई होगी.
झारखंडियों के लिए रिजर्व होंगी 50 %सीटें
न्यूज विंग के अनुसार, इन विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 50 फीसदी सीट झारखंडियों के लिए रिजर्व होंगी. गढ़वा के दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में विवि कुलपति,कुलसचिव,परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य शिक्षक व कर्मियों के पद सृजित किए जायेंगे. उसी तरह घाटशिला के सोना देवी विवि में कुलपति,कुलसचिव सहित सभी पद सृजित किए जायेंगे.