×

शिक्षक भर्ती के लिए इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट कल

teacher

शिक्षक भर्ती के लिए इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट कल

अगर आप शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. शिक्षक भर्ती के लिए नौकरियां निकाली गई हैं. विभिन्न विषयों के टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्तियां निकली हैं. बताते चलें टीजीटी के कुल 93 और पीजीटी के 56 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती आदर्श योजना के तहत देवघर झारखंड की ओर से निकाली गई है इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 11 मार्च 2023 यानी कल तक अप्लाई कर सकते हैं.

योग्यता

टीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं पीजीटी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए संविदा के तहत किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

बता दें कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना है. अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट deoghar.nic.in पर जाएं.

-यहां से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

-नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी जानकारी भरें.

-उसे भर कर नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेज दें.

बता दें कि इस आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 100 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.

You May Have Missed