×

हम शेर का बच्चा हैं, लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे आए हैं : हेमंत सोरेन

cm

हम शेर का बच्चा हैं, लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे आए हैं : हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में पिछले कुछ दिनों से पक्ष- विपक्ष कई बार एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. आज सत्र के समापन भाषण में सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विपक्ष को घेरे में लिया. साथ ही 1932 की खतियान के बारे में कहा कि-1932 हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि -हमें खरोंच लगाया गया है, इस षडयंत्र में ये लोग भी शामिल हैं, लेकिन मैं वो शेर का बच्चा हूं जिसने लंबी छलांग लेने के लिए 2 कदम पीछे लिया है.

बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्हें 1932 चाहिए या 1985.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि -बीजेपी ने बाहर के लोगों को नौकरी देने का रास्ता खोल दिया था. हम रोकने के लिए नीति लाये मगर यही लोग कानूनी खेल खेलते हैं. अब 1932 का नाटक कर रहे हैं. देश का पैसा लेकर मोदी के मित्र देश से भाग गए, ये पैसा किसका था. बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्हें 1932 चाहिए या 1985.

सीएम ने भाजपा को लेकर आगे कहा कि -इनकी सरकार मे जेपीएससी की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. कोर्ट-कचहरी, ईडी, सीबीआई सब हो गया है. हमने जेपीएससी में समय पर नियुक्ति की.

You May Have Missed