महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, सभी सुरक्षित
झारखंड के चतरा के इटखोरी की रहने वाले एक दंपति को शादी के 7 साल के बाद भी कोई संतान नहीं थी लेकिन जब विवाहिता मां बनी तो ईश्वर ने जमकर रहमत लुटा दी। चतरा की अनिता ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है।
रिम्स में महिला का डॉक्टरों ने नॉर्मल और सुरक्षित डिलीवरी कराया है, जिसमे 3 लड़कियां और 2 लड़के ने जन्म लिया है। जन्म के बाद महिला के 5 बच्चे सुरक्षित हैं।
डॉक्टरों ने बताया है की बच्चे अभी प्री मेच्योर है क्योंकि उनका जन्म 26–27 हफ्ते में ही हुआ। फिलहाल बच्चो को NICU में डॉक्टरों के देखरेख में रखा गया है, ताकि उनका अच्छे से ध्यान रखा जा सके।
चिकित्सकों ने बताया कि शादी के 7 साल बीतने के बाद भी अनिता मां नहीं बन सकी थीं। संतान की लालसा में दंपति ने ओवुलेशन इंडक्शन कराने का फैसला किया । चतरा के एक अस्पताल में जब गर्भवती अनिता की जांच की तो पता चला कि उसके गर्भ में 5 बच्चे पल रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह के खतरे की संभावना को कम करने के लिए चिकित्सकों ने अनिता को रिम्स रेफर कर दिया।