झारखंड के इस जिले में काजू के दाम जानकर चौंक जाएंगे आप, यहां सिर्फ 30 रु. किलो मिलते हैं काजू
जहां देशभर में काजू के दाम आसमान छूते हैं वहीं झारखंड के जामताड़ा जिले में काजू आलू-प्याज के भाव बिकते हैं. जामताड़ा में काजू के दाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. NDTV इंडिया और न्यूज18 के अनुसार यहां काजू महज 30 से 40 रु. किलो मिलते हैं. जामताड़ा में हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होती है.बता दें कि जामताड़ा को काजू की नगरी भी कहा जाता है. यहां सड़क किनारे महिलाएं 20 से 30 रुपये किलो काजू बेचती नजर आएंगी.
आखिर क्यों है यहां काजू इतना सस्ता
बता दें कि जामताड़ा के नाला गांव में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है. यहां जो काजू के बागान है, झारखंड में ऐसा कहीं भी नहीं है. पूरे सन्थाल परगना के जिले काजू के लिए बेहद सही माने जाते है यहां की जलवायु और मिट्टी काजू की खेती के लिए बेहद अनुकूल हैं.इसलिए यहां प्रचूर मात्रा में काजू की पैदावार होती है. लेकिन यहां के किसानों के पास खेती करने के लिए ज्यादा सुविधाएं नहीं हैं. इस इलाके में कोई प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं हैं. लोग बागान से काजू चुनकर घर लाते और एकत्र कर सड़क किनारे औने-पौने दाम में बेच देते हैं. इसका फायदे बड़े व्यापारी उठाते हैं. व्यापारी सस्ते दामों में खरीदकर प्रोसेसिंग के बाद इसे कई गुणा अधिक दामों में बेच कर अधिक मुनाफा कमा लेते हैं, लेकिन ग्रामीणों को इसकी कोई उचित कीमत नहीं मिल पाती है.
बताते चलें कि , यहां काजू की बागवानी में जुटे लोगों ने कई बार राज्य सरकार से फसल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. लेकिन इस बात पर खास ध्यान नहीं दिया जाता है. अगर इस इलाके में प्रोसेसिंग प्लांट लग जाता हैं तो यहां के किसानों को इसका फायदा मिलेगा.