Site icon Jharkhand LIVE

देवघर में बोले जेपी नड्डा: झारखंड में ‘ठगुआ सरकार’, अपराध-भ्रष्टाचार बढ़ा; कांग्रेस और JMM पर जमकर हमला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड सरकार और कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। नड्डा ने देवघर के ठाड़ी दुलमपुर में नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में “ठगुआ सरकार” चल रही है और यहां लूट, अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार न तो कानून-व्यवस्था सुधार पाई और न ही जनता से किए वादों को पूरा कर सकी। कार्यक्रम में नड्डा के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे।

नड्डा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी पहचान का मजाक उड़ाया है, यहां तक कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों का समर्थन करती है और अब वक्त आ गया है कि झारखंड को JMM के शासन से मुक्त कराया जाए, क्योंकि इस सरकार ने राज्य की छवि खराब की है।

अपराध, घुसपैठ और आदिवासी मुद्दों पर तीखे सवाल

एनसीआरबी आंकड़ों का हवाला देते हुए जेपी नड्डा ने दावा किया कि झारखंड ऑनर किलिंग में देश में पहले और हत्या के मामलों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में दुष्कर्म, डायन-बिसाही और दहेज हत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है। माफिया के संरक्षण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बालू, कोयला और खनिजों की खुलेआम लूट जारी है।

नड्डा ने सूर्या हांसदा के कथित फेक एनकाउंटर और सिदो-कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को सम्मान देने की बात करने वाली सरकार ही उनके लोगों पर लाठीचार्ज करा रही है।

उन्होंने दावा किया कि झारखंड में अवैध घुसपैठियों की संख्या बढ़ी है और इसी वजह से आदिवासी जनसंख्या लगातार घट रही है। नड्डा के अनुसार, 1951 में आदिवासी जनसंख्या 45% थी, जो अब 28% रह गई है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने भी इस मुद्दे की जांच की बात कही है, लेकिन राज्य सरकार कार्रवाई नहीं कर रही।

अपने भाषण में नड्डा ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 12 करोड़ शौचालय बने, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले और आयुष्मान भारत योजना के तहत 40% आबादी को मुफ्त इलाज का लाभ मिला।

Exit mobile version