रांची में भारत–साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बीच एक चिंताजनक घटना सामने आई है। सोमवार सुबह होटल रेडिशन ब्लू में साउथ अफ्रीका टीम के ऑलराउंडर मार्को जानसेन की पत्नी तानिअल बैप्टिस्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह होटल की लॉबी में बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिसके बाद वहां मौजूद टीम स्टाफ और होटल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
होटल प्रशासन ने तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए सूचना भेजी। कुछ ही मिनटों में ऑर्किड अस्पताल से मेडिकल टीम होटल पहुंच गई। डॉक्टरों ने मौके पर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उनकी हालत स्थिर न होते देख उन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तानिअल को पहले से लो ब्लड प्रेशर की समस्या थी, और सोमवार सुबह अचानक बीपी गिरने के कारण उनकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। अस्पताल में किए गए प्रारंभिक परीक्षणों के बाद उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।
दूसरी ओर, परिस्थिति गंभीर होने के कारण मार्को जानसेन टीम के साथ रायपुर नहीं गए। जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सोमवार को ही दूसरे वनडे के लिए रायपुर रवाना हुई थीं, जानसेन अपनी पत्नी के साथ रांची में ही रुके हुए हैं।
टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि जानसेन दूसरे वनडे मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। साउथ अफ्रीका टीम ने कहा कि खिलाड़ी और उनके परिवार का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, और इस समय जानसेन अपनी पत्नी की देखभाल में व्यस्त हैं।
इस घटना के बाद सुरक्षा और मेडिकल अलर्ट होटल और टीम कैंप में बढ़ा दिया गया है। फिलहाल अस्पताल की ओर से स्थिति स्थिर होने का संकेत दिया गया है, लेकिन निगरानी जारी रहेगी।

