CBSE 12वीं के रिजल्ट घोषित, 83.01 फीसदी बच्चे हुए पास

CBSE ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिए है। बोर्ड के तरफ से जारी किए गए रिजल्ट में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें 83.31 % छात्राएं औऱ 78.99 % छात्र पास हुए है। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है औऱ पिछले साल के मुकाबले छात्राएं 9.32 % ज्यादा पास हुई है।
नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं। नोएडा सेक्टर 132 के स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव को 500 में से 499 अंक हासिल किया। तो वहीं एसएजे स्कूल सेक्टर 14-सी वसुंधरा गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा 498 नबंर के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं। 497 अंकों के साथ चाहत बोधरा तीसरे नंबर पर रहीं। इस बार टॉप 3 में 9 विधर्थियों का नाम शामिल है। इनमें पहले औऱ दुसरे स्थान पर एक एक उम्मीदवार जबकि तीसरे नंबर पर 7 उम्मीदवार है।
ये रही टॉपर्स लिस्ट
मेघना श्रीवास्तव- स्टेप बाई स्टेप स्कूल (गौतमबुद्ध नगर)- 499 अंक
अनुष्का चंद्रा- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 498 अंक
चाहत बोधरा- नीरजा मोदी स्कूल (जयपुर)- 497 अंक
आस्था बांबा- बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल (लुधियाना) 497 अंक
तनुजा कापरी- गायत्री विद्यापीठ शांति कुंज (हरिद्वार)- 497 अंक
सुप्रिया कौशिक- कैंब्रिज स्कूल (नोएडा)- 497 अंक
नकुल गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल (राजनगर, गाजियाबाद)- 497 अंक
क्षितिज आनंद- एसएजी स्कूल (गाजियाबाद)- 497 अंक
अनंया सिंह- मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (मेरठ)- 497 अंक
दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है। जिसमें पहला स्थान ए विजय गणेश का है, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है।
अगर आपने अपना रिजल्ट अभी तक नहीं देखा है तो cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकते है। या फिर Google पर सिर्फ CBSE लिखकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते है। गूगल पर CBSE लिखते ही नीचे दी गई विंडो खुलेगी। जिसमें अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर और जन्म तारिख डालकर नतीजा देखा सकते है। इसके अलावा ऑफलाइन SMS और Call के जरिए भी आप रिजल्ट देख सकते हैं।