spot_img
Friday, March 29, 2024
Homeझारखंडबिहार,यूपी के लोग गुपचुप लिट्टी-चोखा बनाने आते हैं और तल्ला पर तल्ला...

बिहार,यूपी के लोग गुपचुप लिट्टी-चोखा बनाने आते हैं और तल्ला पर तल्ला मकान बना लेते हैं : हेमंत सोरेन

-

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा जारी है. यात्रा के दूसरे चरण में सिमडेगा के बाद मुख्यमंत्री प.सिंहभूम पहुंचे. प.सिंहभूम की खतियानी जोहार यात्रा के कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने बिहार और यूपी के लोगों पर निशाना साधा और साथ ही केंद्र और भाजपा पर भी प्रहार किया है. यह कार्यक्रम चाईबासा के कूटकाटी मैदान में मंगलवार को आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ झारखंड कैबिनेट के कई मंत्री और जेएमएम के क्षेत्रिय नेता भी मौजूद थे.

उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने झारखंड को लूटा है :हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि- बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग यहां(झारखंड) गुपचुप लिट्टी चोखा बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद तल्ला का तल्ला मकान बना लेते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने झारखंड को लूटा है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा
हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में भाजपा पर निशाना साधते हुए कई आरोप भी लगाए. मुख्यमंत्री का मानना है कि झारखंड के अब तक पिछड़ा रहने में पूर्व की भाजपा सरकार का बड़ा हाथ है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने झारखंडियों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक भाजपा ने ही राज किया है, लेकिन सिर्फ झारखंडियों का शोषण हुआ. भाजपा की सरकार ने यहां के आंगनबाड़ी, पारा शिक्षकों के साथ शोषण किया है. यहां के लोगों पर अत्याचार कर सत्ता पर बनी रही. लंबे समय तक होने के बावजूद भी यहां का विकास नहीं किया. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनी तो 11 लाख राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड रिजेक्ट कर दिया गया.

हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी वर्तमान सरकार की तुलना पूर्व की भाजपा सरकार से करते हुए अपनी सरकार के व्दारा किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि-झारखंड में हमारी सरकार बनने के साथ ही हमने 20 लाख नए राशन कार्ड बनाये . झारखंड में कम सुविधा होने के बावजूद भी कोरोनाकाल में एक भी मजदूर को मरने नहीं दिया. झारखंड से बाहर काम करने वाले मजदूरों को घर वापस लाने का काम किया गया. हमारी सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत यहां के बेरोजगारों को रोजगार करने का लाभ दे रही है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत मुर्गी पालन आदि कई कार्य यहां के बेरोजगार युवा कर रहे हैं.

हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार को भी घेरे में लिया और कहा कि केंद्र की षड्यंत्र को यहां चलने नहीं देंगे. यहां के लोगों को बोका समझा जा रहा है. लेकिन हम लोग बोका नहीं हैं, हम लोग बोका बनाएंगे.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts