कोडरमा DC ने सेवानिवृत हुए कर्मी को किया सम्मानित, खुद की कार से भेजवाया घर

कोडरमा डीसी रमेश घोलप अपने बेहतर कार्यों के वजह मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। जनता भी उनके कार्यों की सराहना करती है। गुरूवार को डीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में डीसी रमेश घोलप एक व्यक्ति को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरे तस्वीर में वही व्यक्ति डीसी की कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल डीसी ऑफिस में स्टेनो पद पर कार्यरत शैलेन्द्र कुमार गुरूवार को सेवानिवृत हो रहे थे। डीसी ने अपनी ओर पहल करते हुए उन्हें शानदार विदाई दिय़ा। यही नहीं सम्मान समारोह के बाद डीसी ने खुद की कार से उन्हें घर तक भी भेजवाया।
डीसी रमेश घोलप ने ट्वीटर पर लिखा “आज सेवानिवृत हो रहे डीसी ऑफिस के अत्यंत विनम्र कर्मी, स्टेनो के पद पर कार्यरत श्री शैलेन्द्र कुमार जी को सम्मान के साथ विदाई देकर उत्तम स्वास्थ्य के लिये शुभकामनाएं दीं। उनको उपायुक्त की गाड़ी से सम्मानपूर्वक घर पहुँचाया”।

डीसी की इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं। डीसी की एक कोशिश ने सेवानिवृत हो रहे शैलेन्द्र कुमार की विदाई यादगार बना दी।
PM ने कोडरमा डीसी को किया सम्मानित
उधर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत आवास निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने को लेकर नगर परिषद झुमरी तिलैया को बेस्ट परफॉर्मिंग म्यूनिसपल कांउसिल के लिए चयन किया गया। नए साल के पहले दिन यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप व परिषद के प्रशासक को ऑनलाइन सम्मानित भी किया।