spot_img
Thursday, April 25, 2024
Homeखेलमहेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, जानें इस...

महेंद्र सिंह धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, जानें इस बार कितना भरा टैक्स?

-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और झारखंड की शान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर झारखंड में सबसे ज्यादा कर चुकाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. बता दें कि इस बार धोनी ने कुल 38 करोड़ रु. एडवांस टैक्स पे किया है. हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो धोनी ने पिछले साल यानी 2022 में भी 38 करोड़ रु. ही एडवांस टैक्स भरा था.अब एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि धोनी की ब्रांड वैल्यू मार्केट में भले ही बरकरार हो लेकिन उनकी आमदनी स्थिर हो गई है.

धोनी झारखंड में सबसे अधिक भरते हैं टैक्स

एक्सपर्ट्स के मुताबिक धोनी की ओर से जमा कराए गए 38 करोड़ के एडवांस टैक्स के आधार पर साल 22-23 में उनकी आय लगभग 130 करोड़ रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है. आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक धोनी ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की शुरूआत की, तभी से लगातार झारखंड में व्यक्तिगत श्रेणी में सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं.

धोनी ना केवल क्रिकेट से बल्कि अन्य क्षेत्रों से भी कमाई करते हैं. बता दें कि धोनी ने कई कंपनियों में निवेश किया है. इसमें स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाता बुक, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फामिर्ंग में भी उन्होंने निवेश किया है. रांची में वह लगभग 43 एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक फार्मिंग करवाते हैं. इसके साथ ही इनमें सबसे बड़ा ब्रांड उनका टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के तौर पर उनकी ब्रांड वैल्यू है. धोनी कई उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं, धोनी की अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी भी है, अब धोनी शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts