सलमान खान ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की ये फोटो, मांगी यह दुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। इस मौके पर उन्हें देश विदेश से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही सलमान ने पीएम के लिए खास तरीके से दुवाएं भी मांगी है।
अभिनेता सलमान खान ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। फोटो के साथ सलमान खान ने लिखा है “’माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और अभी तो ढेरों जन्मदिन आने बाकी हैं”।
प्रधानमंत्री मोदी को अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एक वीडियो संदेश के जरीए जन्मदिन की बधाई दी है। कंगना ने वीडियो में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई। मुझे आपसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको काफी सराहता है। मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजे हैं, शोर है आपको लिए जैसी बातें की जाती हैं और अपमान किया जाता है, लेकिन आप जानते कि वो कुछ लोग ही हैं, वो एक प्रोपोगेंडा है।
इन सबके अलावा अभिनेता शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, उर्मिला मातोंडकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, मधुर भंडारकर, रितेश देशमुख और करण जौहर सहित कई कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मिदन की बधाई दी है।