बाबूलाल मरांडी का आरोप- विरोधी नेताओं की जा रही है जासूसी, सर्विलांश पर रखा जा रहा फोन, अधिकारियों को चेताया

बीजेपी विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि झारखंड में विरोधी दल के नेताओं की जासूसी की जा रही है। उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों को चेताया है, हालांकि इस आरोप पर अभी सरकार या सत्ता पक्ष के किसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
अब से थोड़ी देर पहले बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “ऐसी चर्चा है कि झारखंड में इन दिनों राजनैतिक पूर्वाग्रह के कारणों से छोटे-बड़े राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों के मोबाईल को सर्विलांश में रखने, कॉल डीटेल निकालने उनके लोकेशन ट्रेक करने, उनकी रेकी कराने जैसे ग़लत काम इनदिनों तेज़ी से किया जा रहा है। सत्ता का टूल बनकर ऐसे ग़ैरक़ानूनी काम में लगे अधिकारियों से मैं विनम्र अनुरोध करता हूँ कि अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो इन हरकतों से बाज आयें। ऐसा करने वालों के इतिहास पर गौर करें और उससे सबक़ लें।ग़लत का अंजाम हमेशा ग़लत होता है”
आपको बता दें कि झारखंड की राजनीति गलियारों में जासूसी कांड का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सरकारों पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। पिछली रघुवर सरकार पर भी जासूसी कराना का आरोप लगा था और ये आरोप कोई और नहीं उनके ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने लगाया था।