बीजेपी MLA ढुल्लू महतो ने रैयत को धमकाया, बोले- उपचुनाव खत्म होवे दे, तोरा देयख लेबो। सुने AUDIO

धनबाद के बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में वह बेरमो एक रैयत विशवजीत झा को धमकाते हुए नज़र आ रहे हैं। ऑडियो सामने आने के बाद झारखंड की राजनीति में ढुल्लू महतो एक बार फिर से सुर्खियों में है, हालांकि झारखंड लाइव इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है और इस वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की कोई प्रक्रिया नहीं आई है।
दरअसल बेरमो में उपचुनाव हो रहा है। बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में विधायक ढुल्लू महतो का ऑडियो विपक्ष का हत्यार हो गया है और वह ऑडियो के जरीए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।
झामुमो की बोकारो टीम ने ढुल्लू महतो को ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा बेरमो के उपचुनाव खत्म होवे दे, तोरा देयख लेबो। ढुल्लो महतो, जब भाजपा वालों का चुनाव से पहले ये हाल है, तो जीत जाने के बाद क्या होगा.. अनुमान लगा ही सकते है।। सावधान बेरमो वासियों.. अपना मत सोंच समझकर ही डाले।
बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो इस ऑडियो में रैयत को यह कहते हुए भी सुने जा रहे हैं कि चुनाव खत्म होने के बाद देख लेते हैं। आप भी सुने ऑडियो का एक हिस्सा।