JMM ने कहा: छठ के दौरान कोरोना फैला तो BJP नेताओं पर दर्ज हो केस, BJP MLA बोले- सनातन से टकराओगे…

झारखंड सरकार भले ही नदी तालाब में छठ पूजा करने की इजाजत दे दी है, लेकिन इस पर राजनीति पर अब भी जारी है। झामुमो और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं और दोनों ही एक दूसरे पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगा रहे हैं।
झामुमो ने दिल्ली में बढ़ते कोरेने के मामले और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर बीजेपी को घेर रही है। झामुमो ने गुरूवार को छठ को लेकर कई ट्वीट किया। पहले ट्वीट में झामुमो ने लिखा “दिल्ली में कोरोना से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। अगर झारखण्ड में कोरोना का संक्रमण फैलता है तो बीजेपी पर साजिशन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए”।
JMM ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा “जिंदगी रहेगी तभी मना पायेंगे त्यौहार – दिल्ली हाइकोर्ट ने सार्वजनिक छठ पूजा की अनुमति नहीं दी। अगर झारखण्ड में कोरोना संक्रमण फैला तो इसके लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ BJP के ठग नेता दोषी”।
झामुमो के इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा “झारखंड सरकार छठ पूजा के बाद ‘संक्रमण फैलने की स्थिति में मुकदमे’ की बात कर रही है। जनभावनाओं के समर्थन में यदि जेल जाना पड़े तो तैयार हैं लेकिन झारखंड सरकार ये क्यों भूल रही है कि उनके खुद के लोग छठ पूजा पर तुगलकी फरमान के खिलाफ थे। क्या उन पर भी मुकदमा होगा?”
वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने लिखा “ झामुमो और कांग्रेस कितनी लम्बी जेल तुम्हारी देख लिया है और देखेंगे .. डरते वो है जो गीदड़ होते हैं हम भाजपा वाले शेर हैं शेर..सनातन से टकराओगे सत्ता से जाओगे.. जय श्री राम “
बता दें कि इससे पहले बुधवार के दिन भी झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी को लेकर निशाना साधा था और उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाकर कहा था कि BJP इसे राजनीतिक रंग देग रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आज अपने फैसले में कह दिया कि कोर्ट इस प्रकार की छूट देने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा था “अगर छठ घाट पर जाने से कोरोना का संक्रमण फैलता है, तो कौन जिम्मेवार होगा? इस प्रकार के मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए”।