CM हेमंत पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल पहली बार आई कैमरे के सामने, BJP नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप

रेप के एक मामले को लेकर बीजेपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमलावर है। बुधवार को पूरे दिन बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाया, लेकिन गुरूवार को इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है।
मुख्यमंत्री पर कथित तौर पर रेप का आरोप लगाने वाली मुबंई की वो मॉडल सामने आ गई है। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करके सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा “सवाल २०१३ के बलात्कार का है? मुबंई पुलिस ,सीबीआई सभी को इस वीडियो को संज्ञान में लेकर मेरे उपर केस करना चाहिए । हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं । यदि हेमंत सोरेन जी में हिम्मत है तो केस दर्ज करा कर जॉंच करें । जनता २०१३ में हुए मुंबई कांड का सच जानना चाहती है”
वीडियो में मॉडल ने क्या कहा ?
वहीं वीडियो में मॉडल अपना नाम बता रही है। साथ ही कहती है कि “ मुझे ब्लैकमेल, डराया और धमकाया जा रहा है। मैंने पुलिस को शिकायत मेल किया है और मेरे बारे में बहुत गलत गलत ट्वीट कर रहे हैं। मुझे बहुत डर लग रहा है। तो मैं बस इतना चाहती हूं पुलिस वालों से। अगर मुझे कुछ हो जाए तो उसके जिम्मेदार जहूर आलम, निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी और सुनिल तिवारी होंगे। थैंक्यू “
उधर वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायिका दीपिका पांडेय सिंह और सांसद निशिकांत दुबे ट्वीटर पर भीड़ गए। दीपिका पांडेय सिंह ने वीडिया शेयर करते हुए लिखा “खुली आँखों से देखिये BJP का बेटी बचाओ। अपनी राजनितिक मंशा को पूरा करने के लिए निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी, सुनिल तिवारी और बीजेपी के लोग इस क़दर गिर गए हैं कि एक महिला को डराया धमकाया जा रहा है।उसे इस बात के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है कि वो झूठी गवाही दे।
कांग्रेस विधायिका के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा “किस बात का ब्लैकमेल 2013 में तो झारखंड,महाराष्ट्र व केन्द्र में आपकी ही सरकार थी,उस वक़्त किसने ब्लैकमेल कर केस करवाया था? आप जैसी पढ़ी लिखी महिला से यह उम्मीद नहीं था”।
वीडियो के सामने आने के बाद झामुमो भी हमलावर हो गई है। झामुमो ने लिखा “फर्ज़ी सांसद खिसियाकर खंबा भी नहीं नोंच पा रहे हैं। CBI, ED वगैरह से इन्हें इतना प्रेम है कि सुबह-शाम, दिन-रात बस वही रटते रहते हैं। दुबई की जानकारी भी यह RAW से लेते रहते हैं क्या? मोदी जी से आग्रह हैं इन्हें इन्हीं सब के साथ भेज दें।कम से कम इनकी रुदाली कम होगी।“