Site icon Jharkhand LIVE

राँची पुलिस ने पकड़ा ब्राउन शुगर का बड़ा जाल: महिला समेत चार गिरफ्तार, 28 लाख की ड्रग्स बरामद

Brown Sugar Seizure

राँची, 5 नवंबर। राँची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएँ शामिल हैं। इनके पास से कुल 140 ग्राम ब्राउन शुगर (करीब ₹28 लाख मूल्य) और ₹2,76,520 नगद बरामद किए गए।

सेजल खान उर्फ सेजल गुप्ता नशे के कारोबार का मास्टरमाइंड गर्ल्स

जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर की रात करीब 9 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक राँची को सूचना मिली कि कुछ लोग सासाराम, बिहार से ब्राउन शुगर लेकर राँची आ रहे हैं। इस पर डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (SIT) का गठन किया गया।

टीम ने न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास जाल बिछाया और संदिग्ध महिला साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23) को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से लाया गया था।

घर में पिता करते हैं ब्राउन शुगर का कारोबारः सेजल

सेजल ने बताया कि यह अवैध कारोबार घर में उसके पिता मो० सरवर द्वारा किया जाता है। इसके बाद पुलिस ने मो० सरवर को भी गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ के दौरान, सेजल ने अपनी बहन मुस्कान उर्फ सागुफता प्रवीण और जीजा मो० राजु के बारे में भी जानकारी दी, जो रातू स्थित अलकमर कॉलोनी में रहकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते थे। पुलिस ने रातू, अलकमर कॉलोनी स्थित मुस्कान के घर पर भी विधिवत छापामारी की।  इसके बाद एदलहातु, बरियातु स्थित उसके घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और ₹2.65 लाख नकद बरामद किए गए। वहीं, उसकी बहन मुस्कान उर्फ सागुफ्ता प्रवीण और जीजा मो. राजू के घर रातु, अलकमर कॉलोनी से 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिली।

सभी आरोपियों – साहिस्ता प्रवीण, मो. सरवर, मुस्कान और मो. राजू – को गिरफ्तार कर NDPS Act की धारा 21(b)/22/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब गिरोह के बिहार कनेक्शन की भी जाँच कर रही है।

Exit mobile version