मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्पष्ट एवं दूरदर्शी निर्देशों के आलोक में रांची शहर को सुंदर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने ठोस और प्रभावी पहल की है। राजधानी रांची में तेजी से बढ़ते शहरीकरण, यातायात दबाव और नागरिक समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण, नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, बिजली के खंभों पर लटके अव्यवस्थित तारों की समस्या तथा महिला सुरक्षा जैसे गंभीर और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर शहरी जीवन प्रदान करना रहा।
बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई, जिसमें आयुक्त रांची नगर निगम सुशांत गौरव, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन सहित प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग और सूडा के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य रांची शहर में आम नागरिकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।
अतिक्रमण, यातायात और बिजली तारों की समस्या पर सख्त निर्देश
बैठक में शहर के प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण, अनियंत्रित यातायात और अव्यवस्थित बिजली के खंभों व लटके तारों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और आम जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने अंचल अधिकारियों और नगर निगम की टीम को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रमुख मार्गों पर अनावश्यक कट्स को बंद करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए चरणबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली के खंभों पर बेतरतीब लटके तारों को लेकर उपायुक्त ने टेलीकॉम कंपनियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके और शहर की छवि को बेहतर बनाया जा सके।
टोटो परिचालन और महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस
शहर में टोटो परिचालन से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को टोटो संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही टोटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म पहनना तथा वाहन के पीछे चालक का नाम और मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में अंकित करना अनिवार्य करने पर भी जोर दिया गया।
महिला सुरक्षा को लेकर उपायुक्त भजन्त्री ने विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों, शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग और कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए। महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई, संवेदनशील स्थानों की पहचान और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए, ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
चरणबद्ध कार्ययोजना से रांची बनेगा आदर्श शहर
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन रांची को अतिक्रमण मुक्त, यातायात की दृष्टि से सुगम, नागरिकों के लिए सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण शहर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि हर शहरवासी को सम्मानजनक और बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हों तथा रांची एक आदर्श और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित हो।

