Site icon Jharkhand LIVE

रांची में न्यायाधीश के साथ साइबर फ्रॉड: मोबाइल चोरी की और खाते से उड़ाए 2.88 लाख रुपये

cyber crime with judge in ranchi

रांची में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खूंटी जिले में पदस्थापित एक न्यायाधीश साइबर अपराधियों का शिकार बन गए। जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश रांची के सेक्टर-2 बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। चोरी की घटना इतनी तेजी से हुई कि न्यायाधीश को इसका अंदाज़ा तक नहीं लगा।

मोबाइल चोरी होने के कुछ ही देर बाद अपराधियों ने डिजिटल फ्रॉड को अंजाम देना शुरू कर दिया। मोबाइल में मौजूद बैंकिंग एक्सेस का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने दो बार ट्रांजेक्शन किया और कुल 2 लाख 88 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए। ट्रांजेक्शन अलर्ट देखने पर न्यायाधीश को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत रांची के जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

न्यायाधीश का आवास रांची के सेल सिटी इलाके में है, जिसके आधार पर पुलिस ने इलाके और घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस साइबर टीम भी डिजिटल लेनदेन के तकनीकी पहलुओं की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों ने चोरी के तुरंत बाद मोबाइल में मौजूद डेटा का दुरुपयोग कर ट्रांजेक्शन किया, जो एक संगठित साइबर गैंग की ओर इशारा करता है।

यह मामला मोबाइल सुरक्षा, डिजिटल बैंकिंग सतर्कता और साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को एक बार फिर उजागर करता है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Exit mobile version