रांची के सदर थाना क्षेत्र के सुंदर विहार में एक बंद घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामला किसी गैंग या पेशेवर चोरों का नहीं, बल्कि एक लव स्टोरी से जुड़ी क्राइम स्टोरी का निकला। पुलिस ने इस चोरी के मामले में एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है – राजा वर्मा उर्फ हर्ष वर्मा, उसकी प्रेमिका लक्ष्मी कुमारी उर्फ सुप्रिया, और ज्वेलरी दुकान संचालक अनीस सोनी। पुलिस जांच में पता चला कि प्रेमिका लक्ष्मी ने अपने प्रेमी से महंगे जेवर पहनने की जिद की थी। इसी जिद ने राजा वर्मा को अपराध की राह पर धकेल दिया।
ऐसे किया चोरी का प्लान और गिफ्ट का सरप्राइज
8 नवंबर को सुंदर विहार, तिरिल कोकर निवासी पवन कुमार शाह ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चोर बालकनी के रास्ते घर में घुसा और अलमारी से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। पुलिस की जांच में आरोपी राजा वर्मा तक पहुंची, जो हाल ही में जेल से जमानत पर छूटा था। पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका के लिए “सरप्राइज गिफ्ट” के तौर पर उसने यह चोरी की थी। उसने पवन साह के घर से जेवर चुराकर अपनी प्रेमिका लक्ष्मी को गिफ्ट किए और कहा – “ये तुम्हारे लिए है।” लक्ष्मी ने गहने पहन भी लिए और बाद में उन्हें बेचने के लिए अनीस सोनी की ज्वेलरी दुकान पहुंची।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा और बरामद किया माल
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सोने की चेन, बाली, कान का टॉप, जीउतिया, चांदी की पायल और बिछिया बरामद की। जांच में खुलासा हुआ कि लक्ष्मी अक्सर गहने पहनकर ही उन्हें बेचने जाया करती थी ताकि किसी को शक न हो। अनीस सोनी, जो न्यू खटंगा में निर्मला ज्वेलर्स नामक दुकान चलाता है, ने दावा किया कि उसे गहनों के चोरी के होने की जानकारी नहीं थी। लेकिन जब पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवर बरामद किए, तो वह भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को शक है कि यह गैंग पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है।
आरोपी और पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि राजा वर्मा पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और कुछ ही दिन पहले बाहर आया था। पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और यह भी जांच रही है कि अनीस सोनी पहले से चोरी के माल की खरीद-बिक्री में शामिल था या नहीं।