JSCA int cricket stadium ranchi

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के लिए टिकट बिक्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन टिकट की बिक्री आज से शुरू हो चुकी है, जिसे ticketgenie.in से खरीदा जा सकता है। वहीं ऑफलाइन टिकट 25 नवंबर से छह काउंटरों पर उपलब्ध होंगे, जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिक्री की जाएगी।

जेएससीए प्रबंधन ने बताया कि महिला दर्शकों के लिए एक अलग काउंटर होगा, वहीं ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए दो विशेष काउंटर बनाए गए हैं। तीन काउंटर आम दर्शकों के लिए होंगे। स्टेडियम में प्रवेश नियम सख्त रहेंगे – नवजात शिशु को भी टिकट के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

टीमें कब पहुंचेंगी?

जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि 27 नवंबर को दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी, जिनका ठहराव होटल रैडिशन ब्लू में होगा। इसके बाद 28 और 29 नवंबर को टीमें स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। मैच को लेकर सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

टिकट कीमतें कितनी हैं?

दर्शकों की सुविधा के लिए सभी स्टैंड्स की कीमतें तय कर दी गई हैं।

  • विंग A लोअर – ₹1600 | अपर – ₹1300

  • विंग B लोअर – ₹2200 | अपर – ₹1700

  • विंग C लोअर – ₹1600 | अपर – ₹1300

  • विंग D लोअर – ₹2000

  • स्पाइस बॉक्स – ₹1900

  • ईस्ट/वेस्ट हिल – ₹1200

  • अमिताभ चौधरी पवेलियन (टैरेस) – ₹2400

  • प्रेसिडेंट्स एनक्लोज़र – ₹12,000

  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – ₹7000

  • कॉर्पोरेट बॉक्स – ₹6000

  • कॉर्पोरेट लाउंज – ₹10,000

  • एमएस धोनी पवेलियन (लक्जरी) – ₹7500

  • डोनर्स एनक्लोजर – ₹1600

 

कुल मिलाकर, रांची में होने वाला यह हाई-वोल्टेज वनडे मुकाबला दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर रहा है, और टिकट बिक्री से लेकर टीमों के आगमन तक सभी तैयारी जेएससीए द्वारा पूरी कर ली गई है।