रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए रांची यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मैच के दिन भारी भीड़ को देखते हुए 6 बजे सुबह से रात 10 बजे तक शहर में कई प्रमुख मार्गों पर नो-एंट्री लागू होगी, जबकि भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों और डायवर्जन रूट की भी विस्तृत व्यवस्था की गई है।
मैच के दिन किस मार्ग पर लागू रहेगा प्रतिबंध?
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सबसे बड़ा प्रतिबंध शहर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर रहेगा, जिन्हें रिंग रोड का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शालीमार चौक से स्टेडियम के नॉर्थ गेट तक सभी सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग से केवल एम्बुलेंस और अत्यावश्यक चिकित्सा वाहन ही गुजर सकेंगे।
भीड़ नियंत्रण के तहत सुबह 6 बजे से मैच समाप्ति तक सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, शहीद चौक, कडरू पुल, अरगोड़ा चौक सहित शहर के 10 प्रमुख चौराहों और लिंक मार्गों पर ऑटो, टोटो, निजी कार, छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी मार्ग को अल्प सूचना पर डायवर्ट किया जा सकता है।
दर्शकों के लिए पार्किंग कहां-कहां की गई है निर्धारित?
यातायात पुलिस ने मैच देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगमन रूट के आधार पर विशेष पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं।
रूट-वाइज पार्किंग व्यवस्था
सैम्बो कैंप मोड़ / धुर्वा बस स्टैंड से आने वाले वाहन
– सखुआ मैदान
– महाराणा प्रताप सिंह मैदान
नयासराय रिंग रोड / CISF कैंप से आने वाले वाहन
– हेलीपैड मैदान
– शहीद मैदान
सामान्य पार्किंग स्थल
– सखुआ बागान
– महाराणा प्रताप सिंह स्कूल मैदान
– धुर्वा गोलचक्कर मैदान
– DAV स्कूल मैदान
– जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पार्किंग
– मियां मार्केट तीन मुहाना
– संत थॉमस स्कूल
– प्रभात तारा मैदान
– हेलीपैड मैदान
VIP–VVIP और पास युक्त वाहनों के लिए अलग से प्रवेश व पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
– वीआईपी/वीवीआईपी वाहन शालीमार बाजार–प्रभात तारा मैदान–पारस अस्पताल होते हुए स्टेडियम नॉर्थ गेट VIP रूट से प्रवेश करेंगे और हाईकोर्ट गेट नंबर-02 पार्किंग तक पहुंचेंगे।
– अन्य पास युक्त वाहन साउथ गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग तक जाएंगे।
– मीडिया पास रखने वाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर–धुर्वा बस स्टैंड होते हुए साउथ गेट से प्रवेश करेंगे।
मैच खत्म होने के बाद कौन-से एग्जिट रूट का करें उपयोग?
मैच समाप्ति के बाद शालीमार बाजार, मौसीबाड़ी, HEC गेट और बिरसा चौक पर भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न गंतव्यों के लिए वैकल्पिक रूट सुझाए हैं:
वैकल्पिक एग्जिट मार्ग
-
कुटे, रातू, मांडर, चान्हो के लिए
पार्किंग स्थल → तिरिल → नयासराय → रिंग रोड -
नगड़ी, ईटकी, बेड़ो के लिए
पार्किंग स्थल → तिरिल → कुटे → नयासराय → रिंग रोड → नगड़ी -
कांके, पिठौरिया, ओरमांझी के लिए
पार्किंग स्थल → नयासराय → रिंग रोड → तिलता चौक -
नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी के लिए
पार्किंग स्थल → झारखंड मंत्रालय → तुपुदाना → रिंग रोड → नामकुम
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे चिह्नित नो-एंट्री और डायवर्जन मार्गों पर चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें और आवश्यकता न होने पर निजी वाहन लेकर बाहर न निकलें। भीड़ और जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन या कैब सेवा अपनाना लाभकारी रहेगा।