Site icon Jharkhand LIVE

RTC इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में NEP-2020 और AI आधारित Outcome Education पर संगोष्ठी आयोजित

आर.टी.सी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओरमांझी में बुधवार को “नई शिक्षा नीति (NEP) 2020, Outcome Based Education (OBE) और शिक्षा में Artificial Intelligence की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. एन. हरि बाबू मुख्य वक्ता और अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों ने इसमें भाग लिया।

संगोष्ठी की शुरुआत स्वागत समारोह से हुई, जिसमें संयोजक द्वारा प्राचार्य महोदय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अपने संबोधन में डॉ. हरि बाबू ने NEP-2020 की मूल भावना समझाते हुए कहा कि यह नीति छात्रों को लचीली, बहुविषयी और कौशल-आधारित शिक्षा उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि Outcome Based Education न केवल छात्रों की क्षमता बढ़ाता है, बल्कि उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करता है।

उन्होंने विस्तार से समझाया कि आने वाले वर्षों में Artificial Intelligence तकनीकी शिक्षा के हर स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। AI आधारित डिजिटल टूल्स शिक्षण प्रक्रिया को अधिक व्यक्तिगत, विश्लेषणात्मक और परिणाम-केंद्रित बनाएंगे। डॉ. हरि बाबू ने CO–PO–PSO मैपिंग, मूल्यांकन पद्धतियों, क्लासरूम मैनेजमेंट और डेटा विश्लेषण में AI के उपयोग के प्रभावी उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में IQAC Coordinator श्री हरे कृष्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने पूरे आयोजन का समन्वय किया और सेमिनार की संरचना को प्रभावी ढंग से संचालित किया। आयोजन में प्रिया रंजन, श्री अमृत, श्री सोनू और श्री कॅमेश्वर ने भी विशेष सहयोग दिया।

संगोष्ठी के दौरान संकाय सदस्यों ने NEP-2020 के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा सुधारों, सीखने के परिणामों के आकलन और AI समर्थित शिक्षण पद्धतियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के अंत में श्री हरे कृष्ण ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन दल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह सेमिनार RTC इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तकनीकी शिक्षा की दिशा में होने वाले भविष्य के बदलावों को समझने और Outcome Based Education व AI आधारित शिक्षण प्रणाली को अपनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ।

Exit mobile version