×

झारखंड की 7 महिला फुटबॉलर भारतीय फुटबॉल टीम में हुई शामिल, इस चैंपियनशिप में बिखेरेंगी अपना जलवा

AA

झारखंड की 7 महिला फुटबॉलर भारतीय फुटबॉल टीम में हुई शामिल, इस चैंपियनशिप में बिखेरेंगी अपना जलवा

राज्य की बेटियां दिनोंदिन लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. खासकर खेल जगत में झारखंड की अलग ही पहचान बन रही है. बता दें कि झारखंड की 7 महिला फुटबॉलरों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम में हो गया है. यह राज्य के लिए बड़े गर्व की बात है कि टीम में 7 खिलाड़ी सिर्फ झारखंड की होंगी. अपने इस चयन से झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच डाला है. बता दें कि 4 से 12 मार्च तक हनोई, वियतनाम में एएफसी अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा, इसी चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

फुटबॉल के नेशनल टीम में झारखंड के कुल 07 महिला फुटबालरों को जगह मिली है. इसमें अंजली, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू,सुनीता मुंडा, सुमति और अनीता शामिल हैं.


भारतीय टीम में जगह बनाने और इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक ( साझा) देव शंकर दास, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी खेल प्रशिक्षकों एवम राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

You May Have Missed