×

गढ़वा के आलोक कश्यप बने कैरम चैंपियन, इस चैंपियनशिप के फाइनल में रांची के सोनू को दी मात

aa

गढ़वा के आलोक कश्यप बने कैरम चैंपियन, इस चैंपियनशिप के फाइनल में रांची के सोनू को दी मात

सौजन्य-दैनिक भास्कर

झारखंड के दुमका में झारखण्ड स्टेट कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. यह चैंपियनशिप दुमका जिला कैरम संघ की ओर से दुमका के सिदो कान्हो मुर्मू इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था. चैंपियनशिप के फाईनल मुकाबले में गढ़वा जिला के खिलाड़ी आलोक कुमार कश्यप ने जीत हासिल की और कैरम के चैंपियन बने. आलोक ने फाइनल मुकाबले में रांची के सोनू पांडेय को 2-1 से पराजित किया.

पहला गेम सोनू ने जीता

दैनिक भास्कर के अनुसार पुरुषों के इस एकल फाईनल के कड़े मुकाबले में पहला गेम सोनू पांडेय ने 24-23 अंको पर जीता। वहीं दूसरे गेम में पलटवार करते हुए आलोक ने कड़े मुकाबले में 17-16 पर मैच जीत कर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में आलोक ने 25-08 पर एकतरफा मैच जीत चैंपियन बने। इसके पूर्व आलोक ने सेमी फाईनल में दुमका के अजीत को, क्वाटर फाईनल में दुमका के अभिषेक झा को, प्री क्वाटर फाईनल में पश्चिमी सिंहभूम के राजा तांती को हराया था।

बता दें कि 11 से 13 मार्च तक चलने वाले इस चैंपियनशिप के विजेता आलोक दुबे इसके पहले भी दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. आलोक ने गोड्डा में वर्ष 2007 और रांची में वर्ष 2008 में आयोजित झारखंड स्टेट कैरम चैम्पियन में भी विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।

You May Have Missed