×

बोकारो के सागर ने इस खेल में उम्दा प्रदर्शन कर देश को दिलाया गोल्ड ,खेल संघ ने किया सम्मानित

aa

बोकारो के सागर ने इस खेल में उम्दा प्रदर्शन कर देश को दिलाया गोल्ड ,खेल संघ ने किया सम्मानित

झारखंड के खिलाड़ी राज्य के लिए तो मेडल जीतकर कीर्तिमान रच ही रहे हैं लेकिन अब राज्य के खिलाड़ी देश के लिए भी उम्दा प्रदर्शन कर इतिहास रच रहे हैं. दरअसल बोकारो के सागर ने जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को गोल्ड दिलाया. यह चैंपियनशिप 26 फरवरी से 5 मार्च के बीच ईरान के ऊरमिया में आयोजित किया गया था. जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 41-33 से पटकनी दी. बोकारो कबड्डी संघ ने जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी सागर कुमार को सम्मानित किया.

50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया

सागर के बोकारो वापसी पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. परिसदन में आयोजित समारोह में बोकारो कबड्डी संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर व अन्य ने 50 हजार रुपये का चेक देकर सागर को सम्मानित किया.

न्यूज 18 के अनुसार सम्मान समारोह में सागर ने बताया कि- उन्हें इतनी खुशी कभी नहीं हुई क्योंकि अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की खुशी को बयां नहीं किया जा सकते. इसके साथ अपनी टीम के कोच और गुरु को धन्यवाद करना चाहूंगा

You May Have Missed