×

झारखंड के हिमांशु सिंह ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर रचा किर्तिमान, जानें

hs

झारखंड के हिमांशु सिंह ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर रचा किर्तिमान, जानें

सौजन्य-sportsjharkhand.com

बिहार की राजधानी पटना में 10 से 12 फरवरी को 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली और बिहार स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी पटना के द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स पटना में आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में झारखंड के हिमांशु कुमार सिंह ने बालक वर्ग में ट्रायथनल ग्रुप बी में स्वर्ण पदक जीत कर कीर्तिमान रच दिया है. हिमांशु ने झारखंड का मान राष्ट्रय स्तर पर बढ़ाया है.

पूर्वी सिंहभूम के रहने वाले हैं हिमांशु

स्पोर्टस झारखंड की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशु झारखंड के पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला है. हिमांशु ने बालक वर्ग ट्रायथनल ग्रुप बी में 1632 अंक लाकर स्वर्ण पदक जीता है. इस स्पर्धा में हिमांशु ने आंध्र प्रदेश के दामु गणेश को पछाड़कर स्वर्ण अपने नाम कर लिया. आंध्र प्रदेश के दामु गणेश ने 1616 अंकों के साथ रजत पदक हासि किया, तो वहीं उत्तराखंड के सूरज सिंह ने 1608 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया है. बता दें कि ट्रायथनल ग्रुप बी में देशभर से 227 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. ट्रायथनल ग्रुप बी में 60 मीटर दौड़, स्टैंडिंग जंप और स्टैंडिंग ऊंची कूद की स्पर्धा होती है।

5472 एथलीटों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में देशभर के 599 जिलों से कुल 5472 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि यह प्रतियोगिता विश्व का सबसे बड़ा जूनियर एथलेटिक्स टैलेंट हंट था. हिमांशु की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार ,खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ,भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष झारखंड एथेलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत खेल पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

You May Have Missed