spot_img
Friday, April 19, 2024
Homeझारखंडझारखंड के इन गांवों में लड़के रह जाते हैं कुंवारे, कोई अपनी...

झारखंड के इन गांवों में लड़के रह जाते हैं कुंवारे, कोई अपनी बेटी ब्याहना नहीं चाहता यहां…

-

सौजन्य- zee बिहार झारखंड

आपने अपने आस –पास यह तो जरुर सुना होगा कि लड़कियों की शादी में दिक्कत आती है या शादी नहीं हो पाती है लेकिन झारखंड के कुछ गांवों में लड़कों की भी शादी नहीं हो पा रही है. इन गांवों में लड़के कुंवारे रह जा रहे हैं. दरअसल, धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं जहां पानी की गंभीर समस्या है. खासकर गर्मियों में तो इन्हें बड़ी ही मुशिकल से पानी मिल पाता है. पानी की समस्या के कारण इस गांव में कोई भी अपनी बहन-बेटियों की शादी नहीं कराना चाहता है.

इन गांवों में है ज्यादा परेशानी

निरसा विधानसभी क्षेत्र के ये गांव उबचूड़िया, खुसरी, निरसा मध्य, निरसा दक्षिण, मदनपुर पंचायत सहित कई और पंचायतों के लोग आज भी पेयजल की समस्या का सामना कर रहे हैं. इन गांवों के लोग चुआं का पानी पीने को बाध्य हैं. स्थिति तो इतनी भयावाह है कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी पानी नसीब नहीं होता.इसके लिए भी टैंकर मंगाकर काम किया जाता है.

प्रशासन कर रहा अनदेखी

निरसा विधानसभा में पानी की समस्या दूर करने के लिए 700 करोड़ की लागत से निरसा-गोविंदपुर मल्टी विलेज वाटर सप्लाई योजना का काम आज भी अधूरा पड़ा है. बता दें कि निरसा प्रखंड में कुल 1600 चापाकल लगाए गए हैं जिसमें से 900 चालू अवस्था में हैं. बाकी अभी तक बंद पड़े हैं. लेकिन चापाकल को ठीक कराने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है. यहां के अधिकांश क्षेत्र कोल बेयरिंग होने के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां का जलस्तर काफी नीचे है. इलाके में लगाए गए सोलर सिस्टम पंप भी काम नहीं कर रहे हैं. इस संकट को लेकर प्रशासन भी सजग नहीं है. पानी की सप्लाई के लिए जो ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं उसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां बराबर मशीने खराब रहती हैं और पानी की सप्लाई बाधित रहती है.

पानी की समस्या को गंभीरता से लेने की जरुरत

प्रशासन को इस समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.ये सिर्फ शादी का ही मुद्दा नहीं है बल्कि लोगों के जीवन का भी सवाल है. यहां इलाके में जब तक जलमीनार और पाइप लाइन बिछाने की योजना को पूरा नहीं किया जाता यहां जल समस्या गंभीर बनी रहेगी. गर्मी जल्द ही अपना रंग दिखाने वाली है. ऐसे में अगर सही समय पर इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो फिर परेशानी और बढ़ जाएगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts