×

हॉकी के इस रोमांचक मैच में झारखंड ने बिहार को 11-0 से हराया

aa

हॉकी के इस रोमांचक मैच में झारखंड ने बिहार को 11-0 से हराया

‘प्रतीकात्मक तस्वीर’

झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य में रविवार को हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. बता दें कि खूंटी जिले में रविवार को प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर महिला एवं पुरुष ईस्ट जॉन हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत की गई. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन खूंटी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच झारखंड और बिहार के महिला वर्ग के बीच खेला गया. झारखंड की टीम ने बिहार को हराकर राज्य का मान बढ़ाया.

झारखंड की एडलिन बागे बनी प्लेयर ऑफ द मैच

लगातार न्यूज के अनुसार झारखंड की टीम ने अपने होम ग्राउंड में बिहार को 11-0 से हराया. इस मैच में झारखंड टीम की कप्तान एडलिन बागे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एडलिन बागे को मुख्य अतिथि खूंटी उपायुक्त शशि रंजन के व्दारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह,खूंटी जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में उपायुक्त शशि रंजन,पुलिस अधीक्षक खूंटी अमन कुमार,हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानथ सिंह,उपविकास आयुक्त खुटी नितेश सिंह,एसडीएम अनिकेत सचान, आईटीडीए निदेशक संजय भगत,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विजय शकर सिंह, सीईओ रजनीस कुमार,उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी, नरेंद्र कुमार सिंह, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत,सचिव दशरथ महतो, अर्पण हंस,परमानंद कुमार,सुनील नायक ,शुशील टोपनो,जुनास मुंडा ,विश्वाशी पूर्ति समेत खेलप्रेमी मौजूद रहे.

You May Have Missed