नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 21 गोल्ड मेडल
झारखंड के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया है. झारखंड के खिलाड़ियों ने राज्य को 32 मेडलों की सौगात दी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के भिलाई में 17 से 22 फरवरी तक नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी. जहां झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया. खिलाड़ियों ने नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 32 मेडल झारखंड के नाम किए, बता दें कि इन 32 मेडल में 21 स्वर्ण मेडल हैं.
मेडल विजेताओं के नाम-
स्वर्ण पदक विजेता : हर्ष आनन्द, माजील टोप्पो, आनन्द कर्मकार, मोनू कुमार, आफताब रखार, अक्क्षय शुक्ला, आसीम खलखो, भास्कर दुबे, अखलाख खान, मोहम्मद उसमान, वसीम अंसारी, आश्रिता तिर्की, अंजली कुमारी, कमलजीत कौर, ईसा श्रेया कुजूर.
रजत पदक विजेता: राजन पांडेय, रोहित बिरुली, हर्ष आनन्द, मोनू कुमार, आयुष कुमार, आनंद कर्मकार, स्नेहा कुमारी, खुशबू सोय.
कांस्य पदक विजेता : नील अमृत, यशराज, कृष्णा नायक, आकाश मिंज.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में आश्रिता तिर्की को सीनियर स्ट्रांग वूमेन ऑफ इंडिया, अखलाख खान को जूनियर स्ट्रांगमैन ऑफ इण्डिया और अफताब आलम को बेस्ट लिफ्टिर का खिताब मिला. इस मौके पर सभी विजेता खिलाडियों को एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बधाई दी.