वुशु प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, 9 मेडल किए राज्य के नाम
झारखंड के खिलाड़ी खेल जगत में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी खेलों में राज्य का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि जालंधर के लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी में 6ठी फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखण्डं के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक राज्य के नाम किया.
पदक विजेताओं के नाम-
स्पोर्ट्स झारखंड के अनुसार प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीता है.
-पूर्णिमा लिंडा- दो स्वर्ण
-विशाल गंझू -एक स्वर्ण, एक रजत
-भास्कर ठाकुर – स्वर्ण
-प्लेटोदिप सिंह – स्वर्ण
-विक्रम गंझू – रजत
-शुभम कुमार – कांस्य
-आयुष कुमार साव- कांस्य
झारखण्डं के वुशु खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह,डॉ अंशु साहू,रत्नेश कुमार, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू,मिथलेश साहू, दीपक गोप, रूपेश साहू समेत पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है।