×

सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम

aa

सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम

सौजन्य-लगातार न्यूज

झारखंड के युवा प्रतिभा से भरे हुए हैं. मौका मिलने पर ये अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहते है. राज्य के खिलाड़ी लगातार राज्य का नाम रौशन करने में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान को हराकर झारखंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है.

फाइनल में पहुंची झारखंड

लगातार न्यूज के मुताबिक 9 से 18 मार्च तक गुजरात में एनटीपीसी 29 वीं सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. शनिवार को खेले गये इंडियन राउंड में झारखंड की मिक्स टीम अनिल लोहार और वर्षा खलखो की जोड़ी ने राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बना ली. बता दें कि फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए अनिल लोहरा और वर्षा खलखो की जोड़ी ऑल इंडिया पुलिस टीम से भिड़ेगी.

झारखंड टीम के इस प्रदर्शन पर खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को खेल निदेशक डॉ सरोजिनी लकड़ा एवं झारखंड तीरंदाजी संघ के वरीय उपाध्यक्ष नेहा महतो समेत झारखंड के सभी आर्चरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही अगले प्रतिस्पर्धा के लिए झारखंड टीम को शुभकामनाएं दी है.

You May Have Missed