वीमेंस फुटबॉल की इस प्रतियोगिता में झारखंड ने लगातार चौथा मैच जीता
झारखंड की खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में कीर्तिमान रच दिया है.बता दें कि अब तक हुए 4 मैचों में झारखंड की टीम ने लगातार चारों मैचों में जीत हासिल की है. खेले गए चौथे मुकाबले में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को 9-0 से मात दी.
इन खिलाड़ियों ने दागे गोल
स्पोर्ट्स झारखंड के अनुसार भिलाई में 27वीं हीरोज नेशनल सीनियर वोमेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 26 मार्च से 8 अप्रैल तक खेला जाएगा. झारखंड टीम अब तक ग्रुप 4 के खेले गए 4 मैच जीत चुकी है। चौथे मैच में झारखंड की ओर से ममता के दो गोल, कोमल दो,चमनी एक, अंजलि एक,आशा दो और डॉली के एक गोल के बदौलत जम्मू कश्मीर को एकतरफा मैच में झारखंड ने हराया है।
ग्रुप फोर में खेल रही है 6 राज्यों की टीम
बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में देश के 36 टीमें हिस्सा ले रही है। ग्रुप फोर में छत्तीसगढ़, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश और झारखंड की टीम है।
झारखंड टीम की इस उपलब्धि पर फुटबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है और पूरी टीम को बधाई दी है, साथ ही आनेवाले प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी है।