×

झारखंड की अश्विनी के पास कभी क्रिकेट किट खरीदने को नहीं थे पैसे, अब खेलेंगी वीमेंस प्रीमियर लीग

झारखंड की अश्विनी के पास कभी क्रिकेट किट खरीदने को नहीं थे पैसे, अब खेलेंगी वीमेंस प्रीमियर लीग

सौजन्य-लाइव हिंदुस्तान

झारखंड खेल जगत में विश्व स्तर पर प्रसिद्धि पा रहा है.झारखंड के युवा खिलाड़ी अब सभी खेलों में अपना परचम लहरा रहे हैं. देश में महिलाओं के आईपीएल की तैयारी चल रही है और झारखंड की अश्विनी कुमारी का चयन भी वीमेंस प्रीमियर लीग में हो गया है. अश्विनी पर गुजरात जायंट्स ऑक्शन में 35 लाख की बोली लगाई है. अश्विनी ने अपनी आर्थिक कमजोरियों को अपनी ढाल बनाकर आज यह मुकाम हासिल किया है.

जमशेदपुर की हैं अश्विनी

लाइव हिंदुस्तान के साथ बातचीत में अश्विनी ने बताया कि वह जमशेदपुर के गोविंदपुर की रहने वाली हैं. अश्विनी कहती हैं कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. अश्विनी कहती हैं- मैंने किसी को देखकर या प्रेरणा लेकर क्रिकेट खेलना नहीं शुरु किया बल्कि क्रिकेट मेरी बचपन से ही स्वाभाविक पसंद थी. अश्विनी के लिए उस वक्त क्रिकेट की कोचिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि उनके घर से शहीद निर्मल महतो स्टेडियम की दूरी बहुत ज्यादा थी. ऐसे में पहले घर के पास ही घोड़ाबांधा में काजल दास से प्रारंभिक कोचिंग ली. बाद में शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में सीखा.इस दौरान इनका चयन अंडर-19 के लिए हुआ. 2016 में इन्होंने अपना पहला मैच खेला. जिसमें हरियाणा के खिलाफ अश्विनी ने 2 विकेट चटकाए और 25 रन की शानदार पारी खेली. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखी.

लड़को से किट मांगकर खेला क्रिकेट

अश्विनी ने बताया कि उनके हर कदम पर उनके घर वालों से हमेशा साथ दिया. लेकिन उस वक्त प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने में आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था. कोचिंग और क्रिकेट किट काफी महंगा होता था.अश्विनी ने बताया कि शुरुआत में वो लड़कों का किट बैग मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाया करती थी. जब अंडर-19 मैच के लिए डीए मिला मैच फीस मिली तब किट खरीदा.

अश्विनी कहती हैं मेहनत साथ हो तो किस्मत हरा नहीं सकती। अश्विनी इस समय इंटर जोनल सीनियर वनडे टूर्नामेंट में खेल रही हैं। बता दें कि अश्विनी से पहले झारखंड की एक और खिलाड़ी शांति कुमारी को भी वीमेंस प्रीमियर लीग में 25 लाख के बेस प्राइज से खरीदा गया है.

You May Have Missed