इस फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने दागे विजयी गोल , भारत ने नेपाल को 4 -1 से हराया
झारखंड की बेटियां खेल जगत में लगातार अपनी अलग पहचान बना रही हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तो अपनी हिस्सेदारी दे ही रही हैं साथ ही नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी विजयी पारियों से देश को भी जीत दिला रही हैं. दरअसल, सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने शानदार पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई है.
भारत ने नेपाल को 4 -1 से पराजित किया
स्पोर्ट्स झारखंड के अनुसार बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीएसएसएम स्टेडियम में सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की गई है. टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार को भारत और नेपाल के मैच के साथ हुआ. बता दें कि इस मैच में भारत ने नेपाल को 4 -1 से पराजित किया.
शिवानी और सिलजी ने दागे विजयी गोल
इस मैच में झारखंड के खिलाड़ियों की हिस्सेदारी महत्वपूर्ण रही है. गुमला आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की शिवानी टोप्पो ने मैच जीतने में एक महत्वपूर्ण गोल किया, वहीं सिलजी साजी ने हैट्रिक 3 गोल किए। बताते चलें की इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में झारखंड से 7 बालिका फुटबॉलर शिवानी टोप्पो, साउलिना डांग, विकसीत बाड़ा, अनीसा उरांव, बबिता कुमारी, निशिमा कुमारी, ललीता बॉयपाई शामिल हैं.
टूर्नामेंट का अगला मैच अब मेजबान बांग्लादेश से 24 मार्च को खेला जाएगा. यह टूर्मामेंट 29 मार्च तक खेला जाएगा