×

झारखंड की दीप्ति ने किया कमाल, नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

medal

झारखंड की दीप्ति ने किया कमाल, नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

झारखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.खासतौर पर खेल जगत में लगातार राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. इसी कड़ी में झारखंड की दीप्ति कुमारी ने नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता के फाइनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रच डाला है.

लगातार न्यूज के अनुसार 2 से 4 अप्रैल तक खेलो इंडिया के तहत हरियाणा के सोनीपत में वूमेन्स नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता का फाइनल टूर्नामेंट आयोजित किया गया. सीनियर रिकर्व डिवीजन में झारखंड की दीप्ति कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता है. बताते चलें कि खेलो इंडिया वूमेन्स नेशनल रैंकिंग आर्चरी टूर्नामेंट के लिए झारखंड के सिल्ली से कुल 8 तीरंदाज क्वालीफाई हुए थे.

5 लाख रु की प्रोत्साहन राशि दी गई

बता दें कि दीप्ति कुमारी को साई की ओर से 5 लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. इस जीत के बाद उनके कोच रोहित कोइरी, एकेडमी की अध्यक्ष नेहा महतो,आर्चरी कोच प्रकाश राम समेत खेल पदाधिकारीयों ने बधाई दी है.

You May Have Missed