एमएस धोनी बनेंगे भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर ?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चेतन शर्मा ने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय टीम और खिलाड़ियों से जुड़े कई खुलासे किए थे। इसके बाद वह लगातार विवादों में बने हुए थे। अब उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने सुझाव दिया है कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बना दिया जाए.
किसने की धोनी को चीफ सेलेक्टर बनाने की मांग
जी न्यूज हिंदी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई को सुझाव देते हुए कहा है कि- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नया चीफ सेलेक्टर बनाया जाना चाहिए. दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘एमएस धोनी से एक बार बीसीसीआई अधिकारियों को बात करनी चाहिए. उन्हें पता करना चाहिए कि धोनी का प्लान क्या है और वह क्या चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं. अब समय आ गया है कि बीसीसीआई, रोजर बिन्नी और जय शाह सख्त कार्रवाई करें और एक नई चयन समिति बनाए.’
बीसीसीआई को चयन समिति में अब नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है: कनेरिया
कनेरिया ने कहा- बीसीसीआई को चयन समिति में अब नए लोगों को शामिल करने की जरूरत है .एमएस धोनी का दिमाग कमाल का है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जब ऐसा है तो उनके जैसा खिलाड़ी चयन समिति में क्यों नहीं है?
बता दें कि धोनी फिलहाल आगामी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह सेशन धोनी के लिए आखिरी आईपीएल हो सकता है.