वुमन साइकिलिंग लीग 3 में पाकुड़ की मिनी हेम्ब्रम ने जीता सिल्वर
झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में दो दिवसीय खेलो इंडिया वुमन साइकिलिंग लीग 3 का आयोजन किया गया था. इस दे दिवसीय प्रतियोगिता में पाकुड़ जिले की मिनी हेंब्रम ने सब जूनियर बालिका वर्ग में रजत पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. ज़िला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.
मिनी ने जीता सिल्वर
लगातार न्यूज के अनुसार, मिनी ने मास स्टार्ट स्पर्धा में 20 किमी की दूरी 41:09 मिनट में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मिनी ने ट्रायल स्पर्धा में 15 किमी की दूरी 29 मिनट 24 सेकंड में पूरी कर दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया. बता दें कि इस स्पर्धा में में बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, असम, ओडिसा, झारखंड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
मिनी हेम्ब्रम की इस कामयाबी पर झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, पाकुड़ जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने मिनी को बधाई व शुभकामनाएं दी है.