रांची के संजू कुमार ने बैडमिंटन के इस चैंपियनशिप में दो खिताबों पर किया कब्जा
झारखंड के युवा खेल को लेकर काफी सजग हैं. राज्य के खिलाड़ी सभी खेलों में अपना परचम लहरा रहे हैं. झारखंड खेल प्रदेश के रुप में उभरता हुआ राज्य है. यहां के खिलाड़ी खेल के दम पर राज्य का नाम देश के साथ-साथ विश्व पटल पर अंकित कर रहे हैं.इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं रांची के संजू कुमार की, जिन्होंने बैडमिंटन चैंपियनशिप में आयु वर्ग (35 प्लस) में एकल और युगल दोनों ही खिताबों पर कब्जा किया है.
इस चैंपियनशिप में संजू ने जीता खिताब
झारखण्ड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल फ़ॉर मास्टर्स 2023 गुमला जिला में सम्पन्न हुआ. बता दें कि एकल मुकाबले में संजू ने तबरेज, गुमला को 35+सिंगल वेटरन में 21- 03, 21-04 से हराया. युगल मुकाबले में संजू कुमार और मोहसिन खान रांची की जोड़ी ने तबरेज और मनोज गुप्ता, गुमला की जोड़ी को 21- 05, 21-08 से पराजित किया.
नेशनल खेलने जाएंगे गोवा
इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे.जिसके लिए चयनित खिलाड़ी 19 मार्च से 25 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अब गोवा जाएंगे.