झारखंड में रणधीर वर्मा ट्रॉफी का आयोजन, पहले मुकाबले में देवघर ने साहिबगंज को 254 रनों से दी मात

झारखंड में क्रिकेट का रोमांचक टूर्नामेंट चल रहा है. बता दें कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) सीनियर इंटर जिला टूर्नामेंट 2022-23 सह रणधीर वर्मा ट्रॉफी का आयोजन सोमवार को देवघर के केकेएन स्टेडियम में किया गया. सोमवार को लीग का पहला मैच देवघर और साहिबगंज के बीच खेला गया. पहले ही मुकाबले में देवघर ने साहिबगंज को 254 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
दोनों टीमों के स्कोर
सोमवार को खेले गए मैच में देवघर ने 7 विकेट खोकर 364 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं साहेबगंज की पूरी टीम 31.1 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी. देवघर ने अपने होम ग्राउंड में साहिबगंज को 254 रनों के बड़े अंतर से परास्त कर दिया.
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
देवघर के लिए कप्तान सुमन भारद्वाज ने 87 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाये. वहीं, परवेज शेख ने 62 गेंदों में 6 छक्कों व आठ चौकों की मदद से 88 रन, राघव शर्मा ने एक छक्के व आठ चौकों की मदद से 68 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. साहिबगंज क तरफ से मो फैजान अहमद ने तीन और रवि व मो मुजाहिद अंसारी नेदो-दो विकेट लिये, लेकिर रनों की गति को रोक नहीं सके. मैच मेंशानदार प्रदर्शन करने वाले शमशाद अहमद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.