टाटा तीरंदाजी अकादमी की कैडेट अंकिता भगत का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
झारखंड के साथ खेल का अलग ही रिश्ता है.झारखंड के खिलाड़ी हर खेल में माहिर हैं.सूबे की बेटियां तीरंदाजी भी में राज्य का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा रही हैं.इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं तीरंदाज अंकिता भगत की जिनका चयन एशियन गेम्स के साथ-साथ वर्ल्डकप सीरीज और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है.
भारतीय टीम का हिस्सा होंगी अंकिता
बता दें कि अंकिता टाटा तीरंदाजी अकादमी, जमशेदपुर की कैडेट हैं. स्पोर्ट्स झारखंड की रिपोर्ट के अनुसार अंकिता अब एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप सीरीज और वर्ल्ड चैंपिचैंयनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी । बताते चलें कि इससे पहले टाटा तीरंदाजी अकादमी की यह कैडेट (अंकिता) सेना के तीरंदाज जेम्सन सिंह निंघौजम की जोड़ी ने अर्जेंटीना के रोसारियो में आयोजित यूथ वर्ल्ड कप की मिश्रित युगल रिकर्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में रूस को हराया था.
कोच ने जाहिर की खुशी
अंकिता की कोच पूर्णिमा महतो ने अंकिता की लगातार सफलता को देखते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि -अपेक्षित परिणाम मिलने से उत्साह बढ़ता है। अंकिता के सफलता पर गर्व महसूस होता है।
बता दें कि टाटा स्टील लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है वहीं खेल प्रेमियों ने भी अंकिता को शुभकामनाएं दी है।