अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए झारखंड की दो महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन
झारखंड के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी हर खेल में आगे बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं राजधानी रांची की दो महिला कराटेकारों की जिनका चयन 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. बता दें कि आगामी 3 से 5 मार्च तक मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के तितिवंग्सा स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है. इस टीम में झारखंड से दो महिला खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
Inextlive के अनुसार, रांची की इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी मोहिनी रितिका टोप्पो और काजल कुजूर का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है. चयनित होने पर मोहिनी रितिका टोप्पो ने कहा कि- मुझे इसके पूर्व के अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं का अनुभव है, जिसका लाभ मुझे इस प्रतियोगिता में मिलेगा। वहीं काजल कुजूर ने बताया कि -विदेश में जाकर यह उसका पहली अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता है जिसमें वह अपना बेहतर प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगी।
खिलाडिय़ों की तैयारी पूरी
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी( इमा) के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा भारतीय कराटे टीम के कोच बनाए गए हैं। रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि- मोहिनी रितिका टोप्पो सीनियर महिला काता वर्ग में एवं काजल कुजूर 12 से 13 साल 47 किलो से अधिक वजन के कुमिते वर्ग में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। राज्य की दोनों खिलाडिय़ों की तैयारी पूरी हो चुकी है। संभवत: खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
राज्य से भारतीय टीम में शामिल दोनों खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से बहु बाजार रांची स्थित इमा कराटे स्टूडियो में इमा के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने सम्मानित किया। दोनों खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए दोनों को कराटे किट दिया गया, ताकि दोनों खिलाडिय़ों को किसी तरह की असुविधा न हो।बता दें कि खिलाडिय़ों के भारतीय कराटे टीम में शामिल किए जाने पर इमा के अध्यक्ष सेंसाई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, कुंदन उरांव, सेवक कुजुर अभिभावक गण एवं इमा खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं दी।