देवघर के वैभव शाह ने इस छोटी उम्र में बढ़ाया जिले का मान, चेस के इस प्रतियोगिता में किया उम्दा प्रदर्शन
झारखंड के युवा खिलाड़ी खेल जगत में लगातार राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं. लेकिन इस कड़ी में राज्य के बच्चे भी पीछे नहीं हैं. बच्चे भी समय-समय पर खेल जगत में अपनी हुनर का प्रदर्शन करते रहते हैं. देवघर के वैभव शाह ने स्टेट लेवल चेस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर देवघर जिला के साथ-साथ अपने स्कूल का भी मान बढ़ाया है
छठी कक्षा का छात्र है वैभव
शार्प भारत की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी सिंहभूम राज्य चेस एसोसिएशन के द्वारा झारखंड स्टेट ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 18 मार्च तक किया गया. इस टूर्नामेंट में देवघर के स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के छठी का छात्र वैभव शाह ने 8 राउंड में से 5 राउंड जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वैभव को विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने वैभव साह को उसकी इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने कहा कि -शतरंज का खेल खेलने से निर्णय लेने की समझ और समय प्रबंधन की योग्यता का विकास होता है. यह खेल समस्या सुलझाने के कौशल को बढ़ाता है तथा याददाश्त व एकाग्रता शक्ति में सुधार करता है. इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चे काफी उत्साहित व प्रफुल्लित होकर अपनी प्रतिभा को प्रकट करते हैं और जीवन में अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं. बता दें कि वैभव के इस सफलता पर उसके माता-पिता ने उसकी सफलता का सारा श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को दिया.