Site icon Jharkhand LIVE

दूसरी महिला के साथ सीओ को पत्नी ने सरकारी आवास में रंगेहाथ पकड़ा, फिर…

 

गढ़वा जिला में पदस्थापित एक सीओ को रंगरेलियां मानते हुए उनकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया, यही नहीं पत्नी ने सीओ को प्रेमिका के साथ घर में बंद कर दिया। इसके बाद सरकारी आवास परिसर में सीओ और पत्नी के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया।

 

दअरसल गढ़वा के मझिआंव अंचल के सीओ प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक साथ थे। जिसकी सूचना उनकी पत्नी डॉ. श्यामा रानी को लगी। जानकारी मिलते ही पत्नी शनिवार अहले सुबह चार बजे सरकारी आवास की दीवार फांदकर चुपके से घर में घुसी।

जब वो घर में दाखिल हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी, क्योंकि उनका पति किसी पराई औरत के साथ कमरे में रंगरलियां मना रहा है। पत्नी ने उन दोनों को रंगेहाथों पकड़ा. इसके महिला ने कमरे के सभी दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया. जिसके बाद सीओ को जब इसकी भनक लगी तो वो गुस्से में आकर ताला खोलने के लिए चिल्लाने लगे।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली। अंत में थक हारकर सीओ साहब छत से कूदने का नाटक कर हंगामा करने लगे. इस बीच मझिआंव पुलिस सीओ आवास से सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना के सुपुर्द कर दिया।

 

सीओ की पत्नी डॉ. श्यामा रानी ने कहा कि मुझे बहुत पहले से शक था लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ा गया। अब हम कानून का सहारा लेंगे, वहीं सीओ के ससुर सह पूर्व सांसद ने कहा कि हमको इंसाफ चाहिए. आप लोग स्थानीय है सब जानते हैं इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था।

 

वहीं डॉ. श्याम रानी के भाई रोशन कुमार ने कहा कि इस तरह का काम किये हैं कि मियां-बीवी का लड़ाई होता है। हम यही समझ रहे थे. लेकिन आज रंगेहाथ पकड़ लिया हम लोगो ने प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया है हमलोग कानून का सहारा लेंगे। वहीं गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि ये मझिआंव सीओ का फैमिली मैटर है

 इसको लेकर अब तक किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं आया है, अगर आवेदन दिया जाएगा तो इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version