आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन से ठीक पहले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया है, जिसने फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली आईपीएल मिनी नीलामी से पहले बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में सेफर्ट ने तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।
15 दिसंबर को खेले गए बीबीएल के दूसरे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से ओपनिंग करते हुए टिम सेफर्ट ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सेफर्ट की पारी ने न केवल मैच का रुख बदला, बल्कि आईपीएल ऑक्शन से पहले उनकी बाजार कीमत भी बढ़ा दी।
53 गेंदों में शतक, बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई
मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती ओवरों में जोश ब्राउन और मोहम्मद रिजवान जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद टिम सेफर्ट ने एक छोर संभाले रखा और आक्रामक अंदाज में रन बटोरते रहे। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी और जैवियर बार्टलेट जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
सेफर्ट ने मात्र 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद सिर्फ 23 गेंदों में शतक तक पहुंच गए। उन्होंने 56 गेंदों पर 102 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा। यह टिम सेफर्ट का इस साल का दूसरा टी20 शतक रहा। वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, उनसे पहले यह उपलब्धि केवल एरॉन फिंच ने हासिल की थी।
सेफर्ट की इस विस्फोटक पारी के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ऑक्शन में बढ़ेगी मांग? फ्रेंचाइजियों की नजरें टिम सेफर्ट पर
टिम सेफर्ट का यह शतक आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से ठीक पहले आया है, जिससे उनकी वैल्यू में इजाफा तय माना जा रहा है। सेफर्ट का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। मिनी ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाजों की भरमार रहेगी, जिनमें जॉनी बेयरस्टो, जेमी स्मिथ और बेन डकेट जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, सभी फ्रेंचाइजियों को विदेशी विकेटकीपर की जरूरत नहीं है, जिससे प्रतिस्पर्धा सीमित हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) एक आक्रामक ओपनर की खोज में है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) बैकअप विकल्प के तौर पर सेफर्ट पर दांव लगा सकती हैं।
टिम सेफर्ट आक्रामक ओपनर होने के साथ-साथ भरोसेमंद विकेटकीपर भी हैं और जरूरत पड़ने पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 4 वनडे और 77 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1850 रन दर्ज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस धमाकेदार शतक के बाद आईपीएल मिनी ऑक्शन में टिम सेफर्ट पर कौन सी टीम करोड़ों की बोली लगाती है।