×

इस दिन से चलेगी रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

इस दिन से चलेगी रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

झारखंड में जन आंदोलन और ट्रकों पर इंटरलॉकिंग के काम के कारण कई ट्रनों को रद्द किया जा रहा है. होली का त्योहार भी नजदीक है ऐसे में ट्रेन से घर आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन फिलहाल इनके लिए एक राहत की खबर है. बता दें कि 5 मार्च को रांची रेल डिविजन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
इन ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन
ट्रेन संख्या (08028) रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च, 2023 (रविवार) को रांची से प्रस्थान करेगी. रांची से प्रस्थान रात 11.55 बजे, मुरी प्रस्थान रात 1.10 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 2.25 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 5.37 बजे, गया प्रस्थान सुबह 7.07 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रस्थान सुबह 10.25 बजे, वाराणसी प्रस्थान सुबह 11.55 बजे, भटनी प्रस्थान दोपहर 2.50 बजे, गोरखपुर प्रस्थान शाम 6.00 बजे, बढ़नी प्रस्थान शाम 7.50 बजेएवं बलरामपुर आगमन सोमवार रात 10.00 बजेहोगा. सात मार्च को बलरामपुर सेकरेगी प्रस्थान वहीं
ट्रेन संख्या (08027) बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 07 मार्च (मंगलवार) को बलरामपुर सेप्रस्थान करेगी. बलरामपुर से प्रस्थान सुबह 8.45 बजे, बढ़नी प्रस्थान सुबह 10.20 बजे, गोरखपुर प्रस्थान दोपहर 1.30 बजे, भटनी प्रस्थान दोपहर 3.05 बजे, वाराणसी प्रस्थान शाम 6.40 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रस्थान शाम 7.30 बजे, गया प्रस्थान रात 10.05 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 11.27 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 2.30 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 3.40 बजेएवं रांची आगमन बुधवार 5.00 बजेहोगा.
बता दें कि ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 16 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच सहित कुल 21 कोच होंगे.

You May Have Missed