×

10वी. पास के लिए रेलवे में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

TRAIN

10वी. पास के लिए रेलवे में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. यह भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, रेलवे ने सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां कुल 238 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 7 अप्रैल 2023 से कर सकते हैं.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है इसके साथ ही फिटर ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं।

उम्र सीमा

आवेदकों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

-ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।

-यहां GDCE ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)

-अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

-मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

-अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।

-सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।

You May Have Missed